Breaking News

अवैध मदिरा के कारोबार के विरूद्ध, योगी सरकार के तेवर हुये सख्त

लखनऊ, यूपी मे अवैध मदिरा के व्यापार के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
यह निर्देश प्रदेश के आबकारी मंत्री श्री रामनरेश अग्निहोत्री ने आज डालीबाग लखनऊ स्थित गन्ना किसान संस्थान के सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि विभागाीय कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और भ्रष्ट आचरण करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

बिग बॉस 13 इस वजह से छोड़ देंगे सलमान खान..?

राजस्व लक्ष्यों की पूर्ति शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाये, प्रवर्तन कार्य प्रभावी एवं गुणवत्ता पूर्ण करें, मदिरा की दुकानों की नियमित चेंकिग की जाये, मदिरा की दुकानों से एम0आर0 पी0 के ऊपर से विक्रय न होने दें, विषाक्त मदिरा के सेवन से जन हानि की घटनायें न होने पायें, इसके लिए अधिकारी सतर्क रहे, अधिकारी क्षेत्र में उपस्थित रहे, शिकायतों एवं मुखबिरों को गम्भीरता से लेकर उस पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

इन सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मोदी सरकार ने किया ये ऐलान

उन्होंने अवैध मदिरा के व्यापार के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। प्रदेश में शीरे का यथोचित उपयोग हो तथा इस कच्चे माल को व्यर्थ न जाने दिया जाय। शीरे की तस्करी न होने पाये यह निर्देश अधिकारियों को दिये। प्रदेश में एथेनाल के आवागमन/निकासी को काफी सुगम कर दिया गया है तथा समस्त कार्यवाही आनलाइन की जा रही है। उन्होंने आसवनी में नियुक्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि एथेनाल में  निकासी में किसी प्र्कार की बाधा न आने दें।

डॉ.भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर टीवी सीरीज, 17 दिसंबर से एंड टीवी पर प्रसारित

आबकारी मंत्री ने विषाक्त मदिरा के सेवन से होने वाली जनहानि को रोकने के लिये मिथाइल अल्कोहल के आवागमन पर कड़ी निगाह रखने, स्प्रिट उतरने के अड्डों को चिन्हित कर समय-समय पर वहां दबिश कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जाडे़ के दिनों में मदिरा तस्करी रोकने के लिए गश्त बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रदेश में राजस्व बढ़ोत्तरी हेतु अधिक से अधिक बार खोलने के निर्देश दिये। उन्होंने विभागीय अधिकारियों की पदोन्नति सुनिश्चित करने, सेवानिवृत्त कार्मिकों के देय एवं अन्य भुगतान समय से करने तथा विभागीय कर्मचारियों के संगठनों की मांग पर तत्काल सम्यक विचार कर अपेक्षित निर्णय लिये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

2000 रुपये का नोट होने वाला हैं बंद..? सरकार ने संसद में दिया बड़ा बयान

प्रमुख सचिव आबकारी डाॅ0 संजय आर0 भूसरेड्डी ने कहा कि माह नवम्बर 2019 तक 17424 करोड़ रूपये का राजस्व विभाग को प्राप्त हुआ है। उन्हांेने अधिकारियों को शत-प्रतिशत लक्ष्य सुनिश्चित करने के लिये कडे़ परिश्रम करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर आबकारी आयुक्त श्री पी0 गुरू प्रसाद एवं वरिष्ठ आबकारी अधिकारी उपस्थित थे।

पापा बन गए कॉमेडियन कपिल शर्मा, घर आई नन्‍ही परी

फिल्म पानीपत के विरोध मे, ब्राह्मण महासभा भी उतरी विरोध में

यात्रियों से भरा विमान हुआ लापता…..

फिर आपस में लड़े जवान, एक अधिकारी समेत कई लोगो की मौत…

इस मंदिर की तर्ज पर बनेगा अयोध्या में राम मंदिर

इन सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी,बढ़ेगा वेतन….

आमिर खान की बेटी का लेटेस्ट हॉट फोटो शूट का अनोखा अंदाज 

सपना चौधरी ने घूंघट की आड़ में लगाएं जबरदस्त ठुमके

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर हुए लापता,लगे पोस्टर……