बकरियां बेचकर शौचालय बनाने वाले जब्बार शाह की मदद समाजवादी पार्टी ने की है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा एमएलसी आनंद भदौरिया पहुंचे और जब्बार शाह को बकरियां खरीदकर दीं. सीतापुर के लहरपुर के गनेशपुर नेवादा के रहने वाले जब्बार शाह ने कुछ दिनों पहले बकरियां बेचकर शौचालय बनवाया था.
जब्बार के पास 7 बकरियां थीं. उसने शौचालय बनवाने के लिए इन सभी बकरियों को बेच दिया था. जब्बार को बकरियां देने के लिए पहुंचे एमएलसी आनंद भदौरिया ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा सरकार स्वच्छ भारत का अभियान पूरे देश में चला तो रही है. मगर इसका लाभ जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा है.
जब्बार अपनी सात बकरियों के दूध बेचकर और मजदूरी कर किसी दिन 100 तो किसी दिन 150 रुपये कमा लेते हैं. इसी से उनका परिवार गुजर बसर करता है. वह जमीन के एक टुकड़े पर छप्पर में रहते हैं. घर में शौचालय न होने के कारण जब्बार और उसके बच्चों को खुले में शौच जाना पड़ता था. शौचालय के लिए उसने गुहार लगाई मगर, मदद नहीं मिली.
इस दौरान हरगांव विधानसभा अध्यक्ष मो. फुरकान, सदस्य जिला पंचायत पप्पू भार्गव, वरिष्ठ सपा नेता कनौजी लाल वर्मा, प्रधान मो. कलीम, सदस्य क्षेत्र पंचायत मो. हनीफ, समाजसेवी अरुण सिंह आचार्य, छात्र सभा जिला सचिव मो. निहाल कुर्रेशी, समीर राईनी, पूर्व प्रधान सिद्दीक अहमद, ज़ेड आर रहमानी समेत कई नेता मौजूद थे.