योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ने किया मायावती का गुणगान….
September 9, 2018
लखनऊ, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जमकर गुणगान किया.
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बढ़ती महंगाई को लेकर चिंता जाहिर की है, साथ ही एससी एसटी मुद्दे पर मायावती की प्रशंसा की है. ओमप्रकाश राजभर ने मायावती की तारीफ करते हुए कहा कि एससी एसटी एक्ट को लेकर मायावती ने अच्छा स्टैंड लिया था. मायावती सरकार में अध्यादेश आया. उन्होंने कहा कि मुकदमा लिखो लेकिन सीओ की जांच के बाद गलत मुकदमा लिखवाने वाले को भी जेल भेजें. राजभर ने कहा कि हम एससी एसटी के पक्ष में हैं लेकिन निर्दोष के खिलाफ मुकदमा न लिखे. राजभर ने कहा कि इस मुद्दे पर हम सुप्रीम कोर्ट के साथ हैं.
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि झगड़ा एक 2-4 आदमी से हो रहा है. फंसाये जा रहे हैं 8-10 आदमी. वोट को पाले में लाने की कवायद के तहत एक्ट में संशोधन के सवाल पर राजभर ने कहा कि वोट किसके पाले में जायेगा? ये तो समय बतायेगा.
वाराणसी में आज ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि महंगाई से कई सरकारों के जाने का इतिहास है और मालिक जनता है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जब-जब पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं, महंगाई बढ़ी है. इस महंगाई की मार सरकार को भी झेलनी पड़ती है. किसान को झेलना पड़ता है और नौजवान को भी झेलना पड़ता है और जो सरकार रही है उसे भी झेलनी पड़ती है.
राजभर ने कहा कि वोट अकेले अमित शाह नहीं दे देंगे. वोट उसे भी देना है, जो महंगाई की मार झेले हैं. उन्होंने कहा कि महंगाई से कई सरकारों के जाने का इतिहास है और मालिक जनता है. वहीं समलैंगिकता के मुद्दे पर बोले ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि नेताओं के पास गरीबों के प्रति सोच नहीं है. विकास पर बहस करने के लिए समय नहीं है. बिना मतलब के चर्चा है ध्यान भटका रहे हैं.