योगी ये योजना लागू करने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री : विजय बहादुर पाठक, MLC

योगी वन नेशन, वन कार्ड योजना लागू करने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री : भाजपा

सुलतानपुर, भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि श्री योगी आदित्यनाथ वन नेशन, वन कार्ड योजना लागू करने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री बन गये है।

भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सदस्य विधान परिषद विजय बहादुर पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सबसे पहले वन नेशन, वन कार्ड योजना लागू की है, जिससे गरीब देश के किसी भी कोने में राशन प्राप्त कर सकेगा। उन्हाेंने कहा कि सरकार ने प्रवासी कामगारों का डाटा तैयार कर लिया है। 35 लाख कामगारों को रोजगार दिया जायेगा। इस समय प्रदेश में मनरेगा के तहत प्रतिदिन 24 लाख लोगों को काम दिया जा रहा है।

श्री पाठक ने आजमगढ़ से लखनऊ जाते समय सुलतानपुर में भाजपा नेता व सांसद विकास समिति के सदस्य डॉ के. सी. त्रिपाठी के आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि 10 से 20 जुलाई के बीच भाजपा पूरे प्रदेश में विधानसभावार वर्चुअल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी। इसके साथ इसी माह से बूथ समितियों के सत्यापन का काम शुरू किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में प्रवासी मजदूरों, गरीबों व जरूरतमंदो के लिए भोजन, राशन एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराकर पूरे देश में मिसाल कायम की है। उन्होंने प्रधानमंत्री जनधन योजना की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना काल में जनधन खातों के कारण सरकार पैसे भेजकर गरीबों की मदद कर सकी। उन्होंने कहा आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए लोकल फार वोकल के लिये सभी को जुटना होगा। इस मौके पर भाजपा नेता डॉ महिमा शंकर द्विवेदी, विजय सिंह रघुवंशी, डॉ मंजुला त्रिपाठी, अभिषेक द्विवेदी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button