संचारी रोग नियंत्रण अभियान की सफलता के लिये, मुख्यमंत्री ने दिये विशेष निर्देश
June 22, 2019
गोरखपुर , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि एक से 31 जुलाई के बीच संचालित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शत प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागो को मिलजुल कर काम करने की जरूरत है।
बीआरडी मेडिकल कालेज सभागार में गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल के स्वास्थ्य अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक में श्री योगी ने शनिवार को कहा कि कार्यक्रम के बेहतरी में किसी भी स्तर पर लापरवाही नही होनी चाहिएए अन्यथा सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही तय है।
अभियान की तैयारी की जिलेवार समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सक अपने तैनाती स्थल पर उपस्थित रहें। सभी सीएचसीध्पीएचसी पर दवाओ की पर्याप्त उपलब्धताए साफ.सफाई आदि बेहतर होनी चाहिए।
स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो और एम्बुलेंस 108 काल करने पर रिस्पांस टाइम से पहले पहुचें। यदि एम्बुलेंस की लापरवाही के कारण किसी भी मरीज की मृत्यु होती है तो उसके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्राें पर चिकित्सको की तैनाती एवं प्रशिक्षित स्टाफ होने चाहिए। कोई चिकित्सालय चिकित्सक विहीन नही होने चाहिए और विषाणु जनित बिमारियो की रोकथाम की समुचित व्यवस्था सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर होनी चाहिए क्योंकि बीमार व्यक्ति सबसे पहले नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचता है।
मुख्यमंत्री ने बीएसएध्डीआईओएस को निर्देश दिये है कि वे सभी प्रधानाचार्यो के साथ बैठक कर लेए क्योंकि इस अभियान में सभी का सहयोग आवश्यक है। कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में लिया जाये। संचारी रोग नियंत्रण अभियानध्दस्तक अभियान के सफलता में कहीं कोई गड़बडी नही मिलनी चाहिए। कार्यक्रम की निरन्तर निगरानी रखी जाये। उन्होने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान में 12 विभागों को शामिल किया गया है और स्वास्थ्य विभाग को नोडल विभाग बनाया गया। सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। पीकूध्मिनी पीकू पर तैनात स्टाफ नर्सध् मेडिकल आफिसर प्रशिक्षित हो।
हर ग्राम पंचायत को अन्टाइड फन्ड से दी गयी धनराशि के उपयोग की सीमएओ प्रति माह समीक्षा करे और इससे छिड़कावए सफाई आदि नियमित रूप से करायी जाये। उन्होंने कहा कि इंसेफलाटिस के प्रति निरन्तर सजगता बनाये रखने की आवश्यकता है और यदि इसमें किसी भी स्तर पर उदानसीनता पायी गयी तो सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय होगी। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर के गोला में एम्बुलेस न मिलने पर मरीज की मौत को अति गंभीरता से लेते हुए सीएमओ को निर्देश दिये कि वे सम्बंधित एम्बुलेस के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जेईध्एईएस प्रभावित गांवो में बीमारी को न्यून करने के लिये सभी जरूरी व्यवस्थाए सुनिश्चित किया जाये।
उन्होंने कहा कि अपर निदेशक स्वास्थ्य मण्डल के सभी सीएचसीध्पीएचसी तथा जिला चिकित्सालयों का निरीक्षण करे तथा जहां जो कमियां हो तत्काल ठीक कराये। चिकित्सालय परिसर साफ सुथरा होने चाहिए। बीआरडी मेडिकल कालेज में मरीज के साथ के केवल एक ही अटन्डेंट रहे अथवा चिकित्सक की अनुमति पर ही दो अटेन्डेंट रह सकते है क्योंकि अधिक संख्या में अटेन्डेन्ट होने से मरीज एवं चिकित्सक को दोनो को असुविधा होती है।
मुख्यमंत्री ने मेडिकल कालेज परिसर की सफाई बेहतर बनाये रखने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि जो भी सफाई कर्मी अपने दायित्व के प्रति लापरवाही बरते उसकी जबावदेही तय की जाये मरीजो के प्रति संवेदना होनी चाहिए। इलाजध्दवा के अभाव में किसी मरीज की मृत्यु नही होनी चाहिए। उन्होंने मेडिकल कालेज के निर्माणाधीन भवनो को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने तथा कार्य की गुणवत्ता पर विशेष बल देने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिये।