सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर रह जाएंगे हैरान

नई दिल्ली,एक हाथी और भैंस के बच्चे  की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भैंस के बच्चे ने बड़े से हाथी को खदेड़ दिया. 

वीडियो में आप देखेंगे कि भैंस के बच्चे ने ताकतवर हाथी को भगा दिया. बच्चे के पीछे उस वक्त उसकी मां भी थी. ट्विटर पर सोशल नेचर इन लिट नाम के यूजर ने वीडियो शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा है कि – ‘हाथी को इस बात का अंदाजा भी नहीं होगा कि भैंस का बच्चा उसे भगा देगा.’

वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी भैंस के बच्चे पर अटैक करने आता है. जैसे ही वो मां बेटे के पास अटैक करने आता है तुरंत बेटा हाथी के पीछे लग जाता है. हाथी हड़बड़ाहट में पीछे हटने लगता है. इस दौरान बच्चे के पीछे-पीछे मां भी भागती हुई आती है. हालांकि हाथी इस दौरान बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाया. बच्चे की मां भी उसके साथ थी. 17 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी को मजबूरन पीछे हटना पड़ा.

https://twitter.com/NaturelsLit/status/1235219121215655936

Related Articles

Back to top button