बरेली , युवक को महिला के कपडे पहनाकर हत्या किये जाने का मामला पहली बार सामने आया है। उत्तर प्रदेश के बरेली शहर से तीन दिन से लापता सेल्समैन युवक का शव थाना फरीदपुर क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे आज झाड़ियों में पड़ा मिला।
विशेष बात यह है कि युवक के शव पर महिलाओं के कपड़े,चोली व गहने थे। पुलिस ने यहां कहा कि फरीदपुर इलाके के जेड गांव स्थित आटा मिल के पास झाड़ियों में शव मिला। पुलिस के अनुसार सेल्समैन युवक पप्पू की हत्या की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद वास्तु स्थिति चलेगा ।
पप्पू जिस परिचित के साथ गया था और जिसने शव की सूचना दी उनके मिलने पर आगे की कहानी साफ होगी। बरेली के एसपी देहात डा संसार सिंह ने बताया कि युवक पप्पू के शरीर पर महिला के कपडे होने से केस उलझ गया है। पप्पू गांवों में कपड़े की फेरी लगाता था। तीन दिन पहले एक परिचित के साथ घर से निकला था । हत्या क्यों और किसने की इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।