पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले युवक को, मरने तक जेल में रहने की सजा

सूरत, गुजरात मेें सूरत के जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर के देसाई की अदालत ने पिछले साल पांच साल की एक मासूम बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को मरने तक जेल में रहने की उम्रकैद की सजा आज सुनायी।

अभियोजन पक्ष के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश निवासी रोशन उर्फ कालू भूमिहार ;19 ने पिछले साल 29 सितंबर को शहर के डिंडोली इलाके में खेल रही बच्ची को बहला फुसला कर चॉकलेट दिया और उसे एक निर्जन स्थान पर ले जाकर उससे दुष्कर्म किया। गंभीर रूप से घायल हो गयी बच्ची को किसी तरह बचाया गया।

अपने ही नन्हे भांजे की गवाही पर पकड़े गये रोशन को अदालत ने आज पोक्सो कानून और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनायी।

Related Articles

Back to top button