छोटे भाई ने बड़े की हत्या कर की आत्महत्या

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के धूमनगंज क्षेत्र में छोटे भाई ने किसी बात से नाराज होकर बड़े भाई के सिर पर लोहे की राड से हमला कर हत्या कर दी और बाद में खुद भी ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि धूमनगंज थाना क्षेत्र के बमरौली के निकट पनतरवा गांव निवासी रमेश के बेटे छोटू और जितेंद्र (25) मजदूरी करते थे। दोनों ट्रक में बालू लदान का काम करते थे। उनके बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता था। शनिवार की रात भी खाने को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते मार-पीट होने लगी। इस पर छाेटू ने लोहे की राड से जितेन्द्र के सिर पर वार कर दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। सुबह छाेटू ने बमरौली के निकट ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

उन्होने बताया कि सुबह मौके पुलिस अधीक्षक समेत अन्‍य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की हर पहलू को लेकर पड़ताल कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related Articles

Back to top button