Breaking News

यूथ अकाली दल के नेता की गोली मारकर की हत्या

बठिंडा, पंजाब के बठिंडा शहर में रेलवे कालोनी के पास कल देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने यूथ अकाली दल के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय सुखनप्रीत सिंह सिद्धू दल के जिला उपप्रधान थे और लाल सिंह बस्ती, गली नंबर 9 के निवासी थे। देर रात सड़क के किनारे स्कूटी के पास उनका रक्तरंजित शव मिला। उन्हें गोली मारी गई थी। शिरोमणि अकाली दल नेता और पूर्व विधायक सरूपचंद सिंगला ने हत्या की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है।

पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किये हैं और पुलिस के अनुसार हत्या का कारण आपसी रंजिश हो सकता है। पुलिस के अनुसार मौके पर झपटमारी का कोई सुराग नहीं मिला है