संविधान की प्रति जलाए जाने को लेकर युवाओं मे आक्रोश, मांग न मानने पर आंदोलन की चेतावनी
August 14, 2018
लखनऊ, संविधान की प्रति जलाये जाने की घटना ने लोगों मे आक्रोश भर दिया है। खासकर युवाओं मे जबर्दस्त आक्रोश है। कई संगठनों ने इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कतर दिया है।
संविधान जलाने वाले देशद्रोहियों की तत्काल गिरफ्तारी कर उनपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उन्हें फांसी दिए जाने की लड़ाई आज इलाहाबाद में और भी तीव्र हुई। मनुवाद-ब्राह्मणवाद का पुतला दहन करते हुए हम युवा भीम सैनिकों की मुख्यतः यह मांगें रखीं-
1. सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए एवं उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए।
2. भारतीय संविधान तथा नागरिकता अधिनियम 1955 के तहत उनकी नागरिकता समाप्त की जाए।
3. Fast Track कोर्ट का गठन कर फांसी की सजा दी जाए।
4. सरकार, अदालत या किसी के भी द्वारा संविधान व SC/ST Act पर किसी भी तरह का हमला करना बंद किया जाए।
आंदोलित युवा नेताओं ने कहा कि अगर केंद्र सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है तो हम बहुजन समाज के लोग 2 अप्रैल से भी बड़े आंदोलन का आगाज करेंगे।
इस मौके पर मुख्यततः आलोक सागर ( युवा नेता), डॉक्टर नूरुद्दीन मोहम्मद परवेज, नीलम सरोज, दुर्गेश देव ,भूपेंद्र कुमार, मनीष कुमार, गोविंद निषाद, पूजा सिंह, अशोक कुमार, राहुल कुमार, धर्मेंद्र कुमार अखिलेश वर्मा ,अरविंद, नितेश कुमार, इंद्रजीत कुमार, रंजीत राही सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।