युवक ने खा ली सांड की पावर बढ़ाने वाली दवा, फिर हुआ ये…..

नई दिल्ली, एक मामला सामने आया है मेक्सिको के शहर रीनोसा से. यहां एक आदमी ने सांडों को उत्तेजित करने वाली दवा खा ली, जिसके बाद उसे तीन दिन तक अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. उसकी हालत इस कदर बिगड़ गई कि डॉक्टरों को उसके लिंग की सर्जरी करनी पड़ी.

 डेली मेल कि एक रिपोर्ट के अनुसार, मेक्सिको में एक शख्त ने अपनी यौन क्षमता बढ़ाने के लिए सांड को दी जाने वाली दवा का सेवन किया, जिसके बाद उसकी हालत खराब हो गई. उसे यूएस-मेक्सिको सीमावर्ती शहर रेनोसा के स्पेशलिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों को उसकी रेग्यूलर जांच के बाद व्यक्ति की तत्काल सर्जरी करनी पड़ी.

पेरू के अखबार ला रिपब्लिक की रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर्स ने अखबार को बताया, ‘उन्हें रेनोसा शहर के स्पेशलाइज्ड हॉस्पिटल 270 में रखा गया है. उसने एक यौन उत्तेजक पदार्थ लिया था, जिसका उपयोग उस क्षेत्र के किसानों द्वारा गर्भाधान के लिए सांड को मज़बूत करने के लिए किया जाता है.’

मवेशियों के लिए इस्तेमाल होने वाले उत्तेजक पदार्थ को इस व्यक्ति ने पूर्वी मैक्सिको के वेराक्रूज से खरीदा था.

Related Articles

Back to top button