क्वारंटाइन केन्द्र में युवक ने छत से कूदकर की आत्महत्या

गया, बिहार में गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र क्षेत्र स्थित क्वारंटाइन केन्द्र में शुक्रवार को एक युवक ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गोपालगंज जिले के छतिया गांव निवासी गौरी शंकर प्रसाद का पुत्र विक्की कुमार तीन जून को वंदे भारत मिशन के तहत विशेष विमान से सऊदी अरब के शहर जेद्दा से गया हवाईअड्डा आया, जिसके बाद उसे बोधगया के निगमा मोनेस्ट्री में बनाए गए क्वारंटाइन केन्द्र में रखा गया था।

आज विक्की ने क्यांरटाइन केन्द्र की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के अनुग्रह नारायण मगध चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया है।

इस बीच मगध प्रमंडल आयुक्त असंगबा चुबा आओ ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने पूरे मामले की छानबीन का आदेश दिया है।

Related Articles

Back to top button