युवक ने पत्नी और मासूम बेटे और बेटी की हत्या कर, स्वयं भी की खुदकुशी

राजस्थान,जयपुर के वैशाली नगर में आज एक युवक ने पत्नी और मासूम बेटे और बेटी की हत्या करके स्वयं ने भी खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने बताया कि वैशाली नगर की बुनकर कॉलोनी में गिरिराज राणा (28), पत्नी शिमला (25), बेटी अनुष्का (4) और डेढ़ साल के बेटे कानू के साथ करीब यहां किराए के मकान में एक कमरा लेकर रहता था। वहीं घर के बाहर काॅलोनी में सब्जी का ठेला लगाकर परिवार चलाता था।
पुलिस के अनुसार दोपहर तक गिर्राज का मकान बंद देखकर दरवाजा खटखटाया। कोई आवाज नहीं आने पर
खिड़की से झांककर देखा। तब गिर्राज कमरे में फंदे पर लटकते हुए नजर आया। इसके बाद आस पास के लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर देखा तब गिरिराज की पत्नी एवं दोनों बच्चे फर्श पर लहूलुहान हालत में पड़े थे।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।