सड़क हादसे में हुई युवकों की मौत

हरदोई,  उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगो की मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया की पाली क्षेत्र के गौहना गाँव निवासी राकेश त्रिवेदी का पुत्र नन्हू अपने गांव के ही पवन के साले फर्रुखाबाद जिले के खरगपुर खण्डौली निवासी महेश के साथ बाइक से रुपापुर में किसी काम से गया था। वहां से वापस गौहना जाते समय कटरा-विल्हौर हाइवे पर रुपापुर के पास अचानक

तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर

मार दी, जिससे महेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई तो जबकि अस्पताल जाते समय रास्ते में नन्हू ने भी दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताय कि हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है 

Related Articles

Back to top button