बस से कुचल कर युवक की मौत

कौशांबी , उत्तर प्रदेश में कौशांबी के कोखराज इलाके के ककोड़ा गांव के पास रोडवेज बस से उतरते समय आज तड़के एक युवक का पैर फिसल गया और वह पहिए के नीचे आ गया।

बस उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गई। दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कोखराज थाना क्षेत्र के टिकारडीह निवासी संतोष कुमार दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करता था जबकि उसकी पत्नी कुसुम अपने तीन बच्चों के साथ गांव में रहती है ।

22 अप्रैल को संतोष ने दिल्ली से घर वापस लौटने के लिए ट्रेन का टिकट बुक करा रखा था अचानक कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव और फिर से लाकडाउन होने की आशंका से उसने ट्रेन का टिकट कैंसिल करा लिया और रोडवेज बस से आया ।

Related Articles

Back to top button