स्कार्पियो से कुचलकर युवक की मौत

डेहरी ऑन सोन, बिहार में रोहतास जिले के कछवां थाना क्षेत्र में रविवार की रात स्कार्पियो से कुचलकर एक युवक की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गुजरू गांव निवासी 40 वर्षीय बबन राय दनवार विहटा से मैच देख कर साइकिल से अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान कंचन टोला गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 81 पर स्कार्पियो ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद स्कार्पियो का चालक वाहन सहित फरार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button