जमुई, बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के झाझा-किऊल रेल खंड पर ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी। झाझा रेल पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि आज सुबह ग्रामीणों की सूचना पर दादपुर हॉल्ट के निकट डाऊन ट्रैक के किनारे से एक युवक का शव बरामद किया गया।
मृतक के पास से मिले कागजातों के आधार पर उसकी पहचान बांका जिले के अमरपुर निवासी धर्मेन्द्र महतो (34) के रूप में की गयी है। सूत्रों ने बताया कि देर रात किसी ट्रेन से गिरने के कारण धर्मेन्द्र की मौत हुयी है। शव पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक के परिजन को इसकी सूचना दे दी गयी है।