कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत के मामले में परिजनों की तहरीर पर मिक्सर मशीन मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सौरहा बुजुर्ग सौरहा खुर्द निवासी विजय प्रसाद का पुत्र सूरज (18) गांव के कुछ अन्य लड़कों के साथ मिक्सर मशीन पर कार्य करता था। सूरज समेत कई लड़के एक छत की ढलाई के लिए गए थे। इसी दौरान मिक्सर मशीन लदे ट्रैक्टर की ठोकर से बिजली का तार.पोल टूट गया। करंट की चपेट में आने से सूरज की मौके पर ही मौत हो गई।
मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों के साथ परिजन शुक्रवार को थाने पहुंचे थे। रात में पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिजन बिना केस दर्ज हुए अंतिम संस्कार करने को राजी नहीं थे। शनिवार को नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने मिक्सर मशीन मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करते हुए मिक्सर मशीन को थाने भेज दिया।