उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे में युवक की मृत्यु , दो घायल

बलरामपुर, उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के पचपेड़वा क्षेत्र में त्रिलोकपुर पुल के पास मंगलवार को तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मृत्यु हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि बरगदवा सैफ गांव का रहने वाला जुबेर अहमद (23) मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था। इस बीच रास्ते में विपरीत दिशा से आ रहे ऐ तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

इस हादसे में जुबेर अहमद की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

Related Articles

Back to top button