लखनऊ में सपा नेता के फ्लैट में युवक की गोली मार कर हत्या

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ  में समाजवादी पार्टी  के विधान परिषद सदस्य अमित यादव के फ्लैट में हत्या की सूचना से हड़कंप मच गया है. सपा एमएलसी अमित यादव के फ्लैट में राकेश नाम के युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई है.इस घटना के बारे में आज सुबह पता चला.

हजरतगंज के लाप्लास अपार्टमेंट में शुक्रवार देर रात की वारदात बताई जा रही है. बर्थडे पार्टी के दौरान फ्लैट में गोली चली थी. बहरहाल, हत्या के पीछे की वजह के बारे में पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अमित यादव शाहजहांपुर से सपा एमएलसी हैं.

बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद युवक को फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से तनाव का माहौल है. मामले की जांच के लिए पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

फिलहाल, लखनऊ पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले में तमाम एंगल से जांच कर रही है. मसलन घटना के वक्त एमएलसी मौके पर मौजूद थे या नहीं. बर्थडे पार्टी में बंदूक कैसे पहुंच गई. किसी वजह से फायरिंग हुई.

Related Articles

Back to top button