कानपुर,कानपुर के जेड स्क्वायर मॉल के पहले तल पर रविवार को कपड़े के शोरूम में आग लग गई। आग से मॉल में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में पूरा मॉल खाली कराया गया। मॉल के कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों की मदद से आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
मॉल के पहले तल पर सरबजीत सिंह का ब्रांडेड कपड़ों का शोरूम है। उन्होंने बताया कि करीब सवा तीन बजे अचानक शोरूम के भीतर शॉर्ट सर्किट हुआ। कुछ ही देर बाद शोरूम में आग लग गई। करीब बीस मिनट तक शोरूम से लपटें निकलती रहीं। मॉल के कर्मचारियों ने पुलिस व दमकल को सूचना देने के साथ आग बुझानी शुरू की।
दमकल के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया। सरबजीत के मुताबिक आग से करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि वह नुकसान का सटीक आकलन नहीं बात सके। कोतवाली इंस्पेक्टर आशीष कुमार शुक्ला ने बताया कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा बच गया।