अमेरिका के जैन खान ने किया कमाल, यूपी ओपन मैन्स सिंगल का खिताब जीता

लखनऊ ,  शीर्ष वरीयता प्राप्त साकेत मायनेनी को सीधे सेटो में 7-6(3), 6-3 से मात देकर अमेरिका के गैर वरीय खिलाड़ी जैन खान ने 15000 डालर इनामी राशि वाली यूपी ओपन आईटीएफ पुरुष एकल का खिताब जीत लिया है।

विजयंतखंड मिनी स्टेडियम कोर्ट में रविवार को पहले सेट के स्कोर को देखते हुए फाइनल मैच के और अधिक रोमांचक रहने की उम्मीद थी परंतु दूसरे सेट में अमेरिका के जैन खान ने साकेत मायनेनी को कोई भी अवसर ना देते हुए आसानी से सेट अपने नाम कर लिया और चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया।

इससे पहले शनिवार को भारत के यूकी भांबरी और साकेत मायनेनी की जोड़ी ने हमवतन विनायक शर्मा और विजय सुंदर की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से मात देकर पुरुष युगल का खिताब अपने नाम किया था।

Related Articles

Back to top button