बेंगलुरु, अंडर 19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान यश धुल को आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन रविवार को दिल्ली कैपिटल्स टीम ने 50 लाख रुपये में खरीदा जबकि उनके टीम साथी और विश्व कप में आलराउंड प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर राज अंगद बावा को पंजाब किंग्स ने दो करोड़ रुपए में खरीदा।
दिल्ली कैपिटल्स की क्रिकेट अकादमी के उभरते सितारे यश जाएंगे दिल्ली के पास।उनका बेस प्राइज था 20 लाख। पंजाब किंग्स ने यश के लिए बोली में उतरने की कोशिश की लेकिन फिर अपने हाथ खींच लिए। लेकिन पंजाब ने अंत में दो करोड़ की बोली लगाकर राज बावा को अपनी टीम में शामिल कर लिया।