अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है योग से जुड़े व्यापार का दायरा
June 21, 2016
नई दिल्ली, 21 जून (वेबवार्ता)। आज पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। विश्व भर में योगा का क्रेज लोगों में बढ़ रहा है, इसके साथ ही योग से जुड़े छोटे-बड़े बिजनेस का दायरा बढ़ता जा रहे हैं। एसोचैम द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में योग से जुड़े व्यापार 12,000 करोड़ रुपए का बन गया है। योग करने के दौरान इससे जुड़े एक्सेसरी का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। इसमें योग मैट (चटाई), जूते, योग सीडी, योग डीवीडी, बैंड, एक्सेसरीज की डिमांड तेजी से बढ़ी है। दुनिया भर में योग एक्सेसरी का कारोबार करीब 5.37 लाख करोड़ रुपए का है। अकेले अमेरिका में 69 हजार करोड़ रुपए योग से जुड़ी किताबों और एसेसरी पर खर्च करते हैं। एसोचैम की रिपोर्ट के अनुसार योग सीखाने वाले योग टीचर्स की मांग सालाना 35 फीसदी की दर से बढ़ी है। योग सीखाने का कारोबार देश भर में करीब 2.5 हजार करोड़ रुपए पहुंच चुका है। इसमें लगाए जाने योग शिविर, कॉरपोरेट्स कंपनी को दी जाने वाली ट्रेनिंग और प्राइवेट ट्रेनिंग शामिल है। दुनिया में योग सीखने वाले लोगों की संख्या करीब 20 करोड़ है जिसमे जिसमे 50 फीसदी से अधिक भारतीय शामिल हैं। आयुर्वेदिक संबंधी ऐसे कई प्रोडक्ट है जिसका योग के दौरान सेवन करने से शरीरिक तौर पर कई प्रकार के लाभ मिलने का दावा किया जाता है। बाबा रामदेव का पतंजलि आयुर्वेद का टर्नओवर 2 हजार करोड़ रुपए के पार पहुंच चुका है। कंपनी ने इस वित्त वर्ष के लिए 5 हजार करोड़ तक पहुंचने का टारगेट रखा है। खादी ब्रांड भी कॉरपोरेट्स के बीच फेमस हो चुका है। राज्य सरकार खादी नाम से हेयर ऑयल, शैंपू, फेसवॉश जैसे प्रोडक्ट मार्केट में लेकर आई हुई है। एक अनुमान के अनुसार, योग के दौरान पहने जाने वाले कपड़ों का बाजार ही 1,000 करोड़ रुपए पहुंच चुका है। योग कपड़ो के सेक्टर में फॉरएवर योग और अर्बन योग जैसी कई कंपनियां योग से जुड़े कपड़े बनाने के कारोबार में उतर चुकी है। योगा सेंटर्स और कंपनियां अपनी दीवारों पर लगाने के लिए योग से जुड़ी पेंटिंग्स अधिक खरीद रही हैं। योग पेंटिंग कारोबार का टर्नओवर करीब 500 करोड़ रुपए का है। ये कारोबार लगातार बढ़ रहा है।