नई दिल्ली, भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर ने अपनी स्थापना के 10 साल पूरे होने पर अंतरराष्ट्रीय डोपिंग दिशानिर्देशों को लागू करने की ओर अग्रसर है। पीजीटीआई के इस कदम से भारतीय गोल्फर अंतराष्ट्रीय डोपिंग रोधी नियमों के दायरे में आ जाएंगे। डोपिंग रोधी नियम पहले से ही अधिकांश अंतरराष्ट्रीय गोल्फ टूर का हिस्सा हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के कारण भारतीय गोल्फर पहले ही इन नियमों के दायरे में आते हैं। गौरतलब है कि गोल्फ रियो 2016 खेलों के दौरान ओलंपिक का हिस्सा बना था जिसके कारण पीजीटीआई टूर पर डोपिंग रोधी नियमों का आना लगभग तय माना जा रहा था।