पानीपत, 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग को विश्वभर में अलग पहचान दिलाने वाले बाबा रामदेव ने पर ऐसा योग कराया कि तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गये। हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित योग कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने यह रिकार्ड बनाया। इस अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर, बीजेपी के हरियाणा प्रभारी अनिल जैन और पूर्व मंत्री अवतार सिंह ने भी बाबा रामदेव के साथ योग किया।
बाबा रामदेव ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पहला रिकार्ड 1 लाख से ज्यादा लोगों को एकसाथ योग कराकर रिकॉर्ड तोड़ा। फरीदाबाद में बाबा रामदेव के कार्यक्रम में 1 लाख से ज्यादा लोगों ने एक साथ योग करके गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया है। इसकी घोषणा कार्यक्रम में मंच से डॉ. मनीष बिश्नोई ने की। बाबा रामदेव ने दूसरा रिकार्ड 408 लोगों को एक साथ 5 सेकेंड शीर्षासन कराकर तोड़ा। पतंजलि के 408 लोगों ने एक साथ 5 सेकेंड शीर्षासन कर पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है। इससे पहले यह रिकॉर्ड सिटीजन लैंड के नाम था जहां 265 लोगों ने एक साथ 5 सेकेंड तक शीर्षासन किया था। इसीप्रकार बाबा रामदेव का तीसरा रिकार्ड 80 पोंड वजन उठाकर लगाई पुश अप से बना। योग कार्यक्रम में रोहताश चौधरी ने 80 पोंड वजन उठाकर 1 मिनट में 51 पुश अप लगाई। चौधरी इससे पहले भी पुश अप मे कमाल दिखा चुके हैं। रोहताश चौधरी ने बिना वजन उठाए 10 हजार पुश अप लगायी थी। इस प्रकार बाबा रामदेव ने योग दिवस पर तीन रिकार्ड बनाये ।