अयोध्या, अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर विराजमान रामलला को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर 11 हजार फलों का भोग लगाया गया है।
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से मिली जानकारी के अनुसार श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान बालक राम को वैशाख शुक्ल तृतीया यानी अक्षय तृतीया पर हापुस आम और मौसमी फलों का भोग लगाया गया। यह आम शुक्रवार को महाराष्ट्र के पुणे से अयोध्या पहुंचा था जिसे श्रीरामलला सरकार के चरणों में निवेदित किया गया।
तीर्थ क्षेत्र के अनुसार रामलला का पूजन-अर्चन कर रामलला के दिव्य आरती उतारी गयी। उन्होंने बताया कि भोग प्रसाद में 11 हजार हापुस, मौसमी फलों से भरी टोकरी और आम रस की बोतलें शामिल रहीं। गर्भगृह के द्वार को फलों की लड़ी से सुसज्जित किया गया था।
विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय मीडिया शरद शर्मा ने बताया कि मौसमी फलों की टोकरी सहित आम्र रस की बोतलें रामलला के चरणों में निवेदित किया गया है। उन्होंने बताया कि मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। आज बैसाखी शुक्ल तृतीया पर श्रद्धालुओं की भीड़ काफी थी।