देवरिया, यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए चुनावी प्रचार करने देवरिया पहुंचे सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी, आरएसएस और बीएसपी पर कड़े प्रहार किए। उन्होंने कहा कि जो लोग मां-बाप तक चले जायें, समझ लेना लड़ाई हार चुकें हैं।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि प्रधानमंत्री बिजली के तार को छूकर देख लें कि करंट है या नहीं. इस पर योगी ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि जिस पुत्र ने अपने पिता को किनारे कर दिया हो, उनके विषय में जनता सब जान चुकी है. प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह ने भी तोज कसा है और एक से मां परेशान, दूसरे से बाप कहकर अखिलेश का मजाक उड़या है। बीजेपी, आरएसएस के कई नेता भी इस तरह की टिप्पणी अखिलेश पर कर चुकें हैं। जिसके जवाब मे अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग मां-बाप तक चले जायें, समझ लेना लड़ाई हार चुकें हैं।
यूपी सीएम ने पीएम मोदी के सपा-कांग्रेस को दो कुनबों का गठबंधन बताए जाने पर कहा कि यह दो युवाओं का गठबंधन है। अखिलेश यादव ने पूछा कि बीजेपी वालों को बताना चाहिए की उनके पास कोई युवा नेता है कि नहीं। अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन करने पर सपा को कोसने वाले मोदी ने तो भाजपानीत गठबंधन के कई घटकों को अपनी गोद में बैठा रखा है। अखिलेश ने यहां चुनावी जनसभा में कहा मोदी जी कहते हैं कि हमने कांग्रेस को अपनी गोद में बैठा लिया है। उनकी गोद तो इतनी बड़ी है कि उन्होंने भाजपा के तमाम सहयोगी दलों को उसमें बैठा लिया है।
उन्होंने कहा भाजपा के लोग बताएं कि उन्होंने पिछले तीन साल में क्या काम किया है। हमने तो इसीलिये प्रधानमंत्री जी से कहा कि आप अपने भाषणों में जाने क्या कह रहे हैं। आप हमसे पांच साल का हिसाब मांगिये, हम भी आपसे पूछेंगे कि तीन साल में आपने क्या कर दिया। अखिलेश ने कहा कि उन्होंने हमें और आपको नोटबंदी के बहाने लाइन में खड़ा कर दिया। अब तो सारा पैसा बैंकों में जमा हो चुका है लेकिन प्रधानमंत्री ने कोई हिसाब किताब नहीं दिया कि कितना काला धन पकड़ा गया, कितने लोग गिरफ्तार हुए। उन्होंने जनता का आह्वान किया इस बार हम लोग अपनी मर्जी से लाइन में लगेंगे, उन्होंने नोट के लिये हमें लाइन में खड़ा किया था और हम वोट देने के लिये लाइन में लगेंगे।