नई दिल्ली, मारे-मारे फिर रहा है बबुआ.. वाले बीएसपी सुप्रीमो मायावती के कमेंट पर पलटवार करते हुए सीएम अखिलेश यादव ने कहा, ”बुआ अब बीबीसी बन गई हैं।”
सीएम अखिलेश यादव आज दिल्ली में ही थे। अखिलेश यादव नोटबंदी पर पीएम से चर्चा करने के लिए संसद पहुंचे थे।यूपी के सीएम अखिलेश यादव की संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कमेंट किया था कि दोबारा सत्ता में आने के लिए गठबंधन के लिए अखिलेश यादव दर-दर घूम रहे हैं।
अखिलेश ने कहा कि मायावती ‘बीबीसी-2’ हैं। उन्होंने इसका मतलब ‘बुआ ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन-2’ बताया। अखिलेश यादव और मायावती के बीच हल्की-फुल्की नोंकझोंक चलती रहती है। अखिलेश मायावती को अपनी ‘बुआ’ बताते हैं। इस पर मायावती ने अखिलेश को ‘बबुआ’ कहना शुरू कर दिया है।
सपा सांसद रामगोपाल यादव ने मायावती के कमेंट पर कहा, ”इसी बबुआ के सामने 2012 में वह 80 सीटों पर सिमट गई थीं। आने वाले इलेक्शन में पता चलेगा कि बबुआ में ज्यादा दम है या बुआ में। बुआ आजकल टीवी पर बहुत आ रहीं है, वो अब नई बीबीसी हो गई हैं।”