Breaking News

अखिलेश यादव के इस सवाल ने क्यों मचा दी, योगी सरकार मे हलचल ?

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी से बड़ा सवाल किया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था का जिक्र करते हुये पूछा है कि बीजेपी ने चुनावी वादे, क्या सरकार बनाने के लिए ही किए थे।
अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर कहा है कि उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था बिगड़ती जा रही है।उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने किसानों से पूर्ण कर्जमाफी का वादा किया था। लेकिन अभी तक किसान ना-उम्मीद हैं। जबकि यूपी चुनाव के दौरान बीजेपी ने किसानों के पूर्ण कर्जमाफी की बात कही थी। उन्होंने पूछा कि बीजेपी ने चुनावी वादे क्या सरकार बनाने के लिए ही किए थे।

कानून-व्यवस्था बिगड़ती जा रही है और किसानों से किये गये पूर्ण कर्ज़ माफी के वादे की नाउम्मीदगी भी। चुनावी वादे क्या सरकार बनाने के लिए थे!

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस ट्ववीट ने योगी सरकार की नाकामियों पर चर्चाये तेज कर दी हैं। यूपी सरकार के आंकड़े स्वयं बता रहें हैं कि बीजेपी की योगी सरकार बनने के बाद, डेढ़ महीने में पिछले 2 वर्षों की तुलना में जुर्म में 27 फ़ीसदी का इजाफा हुआ है। 2016 में डकैती की घटनाएं 27 थी जो 2017 में आकर बढ़ 47 हो गई। साल 2016 में रेप की 440 मामले दर्ज हुए तो 2017 में 603 केस दर्ज हो चुके हैं। कुल अपराधों की बात करें तो 2016 में 32954 केस दर्ज हुए और 2017 में 42444 मामले सामने आये। सबसे ज्यादा लूट और बलात्कार के मामले बढ़े हैं।