लखनऊ, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज यूपी की योगी सरकार के साथ-साथ पत्रकारों को भी निशाने पर रखा. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद अखिलेश यादव ने हार के कारणों की समीक्षा करने के लिए बैठक बुलाई थी. वह नेशनल एक्जिक्यूटिव की मीटिंग के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा कि ”मुझे अब उस दिन का इंतजार है कि जब आप लोग यूपी में होने वाली हत्या-रेप की घटनाओं पर उसी तरह योगीजी की फोटो के साथ खबरें दिखाएंगे, जैसे मेरी दिखाया करते थे।”
अखिलेश यादव ने पत्रकारों पर भेदभाव का आरोप लगाता हुये कहा कि “एक जाति विशेष के अधिकारियों को ट्रांसफर और सस्पेंड किया जा रहा है। लेकिन, आप लोग उसकी खबर नहीं लगाएंगे.”
सीएम हाउस के शुद्धिकरण पर भी अखिलेश यादव ने पत्रकारों को नही छोड़ा, बोले, ”2022 में हम आएंगे तो फायर ब्रिगेड में भरकर गंगाजल लाएंगे और 5 केडी को धुलवाएंगे और गंगा जल सभी सरकारी कार्यालय पर और आप (पत्रकारों) पर भी डालेंगे. शुद्धि करण का अफ़सोस नहीं है.