अखिलेश यादव ने बताया क्यों नहीं दिया अपर्णा यादव को टिकट….
March 18, 2019
लखनऊ , मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव के लेकसभा चुनाव लड़ने को लेकर समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। अब तक लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने 17 उम्मीद्वारों की सूची जारी कर दी है, जिसमें अपर्णा का नाम कहीं नहीं है। जिस संभल सीट पर अपर्णा के लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे, उस पर विराम लगाते हुए सपा ने पूर्व सांसद शफीक उर रहमान बर्क को टिकट दिया है।
इस मामले में अब अखिलेश यादव का बयान भी सामने आया है जिसके बाद से यह साफ हो गया कि अपर्णा को फिलहाल इस लोकसभा चुनाव में इंतजार ही करना होगा। एक टीवी न्यूज चैनल से बातचीत में अखिलेश से जब अपर्णा को टिकट न देने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि टिकट देने के लिए जगह नहीं बची थी। एसपी लगातार लोकसभा चुनावों के लिए प्रत्याशी घोषित कर रही है। सूत्रों के अनुसार, मुलायम ने खुद अपर्णा को संभल से टिकट देने की सिफारिश की थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
अपर्णा यादव को लोकसभा टिकट नहीं देने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि टिकट के लिए जगह नहीं बची है। इसलिए नहीं दिया। संभल एसपी का गढ़ माना जाता है और यह सीट मुलायम सिंह यादव की भी पसंदीदा सीट रही है। वह यहां से दो बार सांसद चुने रह चुके हैं। इसके बाद उन्होंने अपने भाई रामगोपाल यादव को इस सीट से चुनाव लड़ाया था। इस बार मुलायम सिंह यादव अपनी छोटी बहू अपर्णा के लिए संभल से टिकट चाहते थे लेकिन अब अखिलेश के बयान के अपर्णा को किसी भी सीट पर टिकट मिलने की संभावना नहीं दिख रही है।