गांधीनगर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘गुजरात माडल‘ का कड़वा सच सामने रखा है।यह सच एेसा है कि जिसे जानकर आप चौंक जायेंगे।
अखिलेश यादव ने गुजरात से बताया 5 हजार साल पुराना रिश्ता, जानिये कैसे ?
निकाय चुनाव परिणामों को लेकर, मुलायम सिंह यादव ने दिया बड़ा बयान
निकाय चुनाव परिणामों मे भाजपा की बाजीगरी पर, प्रो ० रामगोपाल यादव का पोल खोल
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश के चुनावों में ‘गुजरात माडल‘ को तो खूब बेचा पर हकीकत बिल्कुल उलट है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का काम बोल रहा था तो प्रधानमंत्री जी ने लोगों को बहकाने के लिए श्मशान-कब्रिस्तान का राग छेड़ दिया गया। ईद-दिवाली की बिजली को झूठा मुद्दा बनाया गया जबकि उत्तर प्रदेश में बराबर बिजली आपूर्ति हो रही थी।
समाजवादी पार्टी 7 दिसम्बर को, सभी जिलों मे डीएम आफिस पर देगी धरना, जानिये क्यों?
बीजेपी के हाथ से निकल सकता है गुजरात- एबीपी न्यूज-सीएसडीएस का ऑपिनियन पोल
पंकज यादव का सपना साकार, अब अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलेंगे
अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हे द्वारिका आने पर ही पता चला कि द्वारिकाधीश के मंदिर में ही तीन दिन से बिजली नहीं आ रही है। समाजवादी सरकार में मथुरा, काशी, अयोध्या, प्रयागराज, गोरखपुर सहित सभी धार्मिक स्थलो और महानगरों में 24 घण्टा विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित थी लेकिन अब उत्तर प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार है 10 घण्टा भी विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही हैं। यही स्थिति गुजरात में देखने को मिली।
शरद यादव-अली अनवर की राज्यसभा सदस्यता, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने की समाप्त
खजांची पर बरसी अखिलेश यादव की कृपा, लिया ये बड़ा फैसला….
अखिलेश यादव बीजेपी के विकास की गुजरात मे खोल रहें हैं पोल
अखिलेश यादव ने कहा कि गुजरात में मूंगफली और कपास के किसान परेशान हैं। भाजपा ने 15 सौ रू0 कुंतल कपास का मूल्य देने का किसानो से वादा किया गया था लेकिन उन्हें 8 सौ रूपए में ही अपना उत्पाद बेचना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में आगरा-एक्सप्रेस वे समाजवादी सरकार ने दो साल के अन्दर 300 किलोमीटर बना दी, जिस पर लड़ाकू विमान भी उतारे जा चुके हैं। जबकि इस तरह का एक्सप्रेस वे पूरे गुजरात में नही हैं।