इटावा, उत्तर प्रदेश के इटावा मे भदावरी प्रजनन केंद्र में एक अजगर ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को शिकार बना लिया । अजगर के आतंक का असर यह हुआ कि प्रजनन केंद्र में रहने वाले अब डर के साये में जी रहे है ।
आज सुबह दस बजे के करीब चरवाहो को तेजी से चिडियो की आवाजे सुनने को मिलर । जब उस इलाके मे पहुंचकर देखा तो एक बडा अजगर मोर को अपने मुंह मे फंसाये हुए था ।
यह सब देखा कर वन विभाग को सूचना दी गई । वन विभाग से दरोगा ताबिस अहमद पर्यावरणीय संस्था सोसायटी फाॅर कंजरवेशन आफ नेचर के सचिव संजीव चौहान के साथ प्रजनन केंद्र के जंगल मे पहुंचे जहाॅ पर खोजबीन के बाद देखा गया कि मोर तो छोड कर अजगर गायब हो गया था । ऐसा कहा गया कि लोगो की आवाज सुन कर मोर को अपने चुंगल से छोड करके फरार हो गया । मोर के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।