चेन्नई, अभिनेता व फिल्मकार कमल हासन ने बुधवार को उन बातों को याद किया कि कैसे विवादित तमिल-हिंदी में बनी द्विभाषी फिल्म विश्वरूप की रिलीज के दौरान लोगों के प्यार ने उन्हें अत्याचार के खिलाफ लड़ने की ताकत दी। कमल हासन निर्देशित फिल्म ने रिलीज के चार साल पूरे कर लिए। फिल्म 25 जनवरी 2013 को दुनिया भर में रिलीज हुई थी, लेकिन तमिलनाडु में राज्य सरकार की कथित संलिप्तता और मुस्लिम संगठनों के विरोध प्रदर्शन के कारण इसकी रिलीज को दो सप्ताह के लिए रोकना पड़ा था।
अभिनेता ने ट्वीट किया, कुछ साल पहले सात फरवरी को मुझे समझ में आया कि कैसे लोगों का प्यार एक कलाकार को अत्याचार के खिलाफ जीत दिला सकता है। मैं इसके लिए आभारी हूं और हमेशा ऐसा रहूंगा। फिल्म की चौथी सालगिरह पर कमल हासन के प्रशंसकों ने इस फिल्म का दूसरा भाग बनाने का अनुरोध किया। फिल्म में राहुल बोस, पूजा कुमार, शेखर कपूर भी हैं।