मुंबई, अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने कमांडो 2 के प्रचार में सह अभिनेत्री अदा शर्मा को ज्यादा तवज्जो देने को लेकर उनसे नाराजगी की अफवाहों को बकवास करार दिया है। ऐसी खबरें थीं कि रूस्तम की अभिनेत्री फिल्म की प्रचार रणनीति से नाखुश हैं जिसमें जाहिर तौर पर अदा को ज्यादा तवज्जो दी गई है। ईशा ने हालांकि स्पष्ट किया कि निर्माता फिल्म में उनकी भूमिका को उजागर नहीं करने की कोशिश कर रहे हैं इसलिए वह फिल्म में अपने किरदार के बारे में ज्यादा बात नहीं कर रही हैं।
ईशा ने कहा, परेशानी यह है कि लोग कुछ लिखना चाहते हैं इसलिए कि मुझसे साक्षात्कार नहीं देने को कहा गया है क्योंकि भूमिका में एक रहस्य है और इसका एक कारण है। 31 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, मैं वो कर रही हूं जो मेरे निर्माता और निर्देशक ने मुझसे कहा है। जब मेरे चरित्र की बात आती है तो मुझे क्या बोलना है और क्या नहीं, मैं उसका अनुसरण कर रही हूं। फिल्म तीन मार्च को रिलीज होनी है।