हैदराबाद, भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने 18 साल पहले आज ही के दिन टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था और उनका कहना है कि उन्हें यह मौका किसी से मिला नहीं था। कुंबले ने मंगलवार को कहा कि क्रिकेट में इस दुर्लभ उपलब्धि को हासिल करना उनके लिए गर्व की बात है। कुंबले ने सात फरवरी, 1999 को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में 74 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे, जिसकी बदौलत भारत यह मैच 212 रनों से जीतने में सफल रहा था।
बांग्लादेश के खिलाफ नौ फरवरी से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच से ठीक पहले भारतीय टीम के कोच कुंबले ने कहा कि यह एक अनूठी उपलब्धि थी। कुंबले ने कहा, जब मैं ड्रेसिंग रूम में बैठा था तो मुझे यह बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि मैं 10 विकेट चटकाने वाला हूं। उन्होंने कहा, क्रिकेट की इस दुर्लभ घटना की वर्षगांठ मनाना अच्छा है, लेकिन यह क्रिकेट की किसी अन्य घटना जैसा ही है। यह अगले दिन या 10 वर्ष बाद कभी न कभी दोहराई जाएगी। मुझे नहीं लगता कि किसी ने मुझे यह कारनामा करने का मौका दिया।