अफगानिस्तान ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का किया निर्णय

अबू धाबी, अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2021 के 28वें मैच में रविवार को टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
अफगानिस्तान की टीम में एक बदलाव किया गया है। चोटिल मुजीब उर-रहमान ने टीम में वापसी की है और शराफुद्दीन अशरफ को बाहर बैठाया गया है, जबकि न्यूजीलैंड पिछले मैच वाली प्लेइंग इलेवन (एकादश) के साथ खेल रहा है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
अफगानिस्तान : मोहम्मद नबी (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान, नवीन उल-हक, हामिद हसन, मुजीब उर-रहमान।
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्तिल, डेरिल मिचेल, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्न, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।