अब तक का सबसे साहसिक किरदार है नवाब मलिक- शाहिद कपूर

sahid kapoorमुंबई,  ऐतिहासिक युद्ध पर आधारित विशाल भारद्वाज की आगामी फिल्म रंगून में ब्रिटिश-भारतीय सेना के एक सैनिक का किरदार निभाने वाले अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि यह उनका अब तक का सबसे साहसिक किरदार है। शाहिद ने बताया, मेरा किरदार नवाब मलिक मेरे पहले के विभिन्न किरदारों जैसे टॉमी सिंह , चार्ली-गुड्डु  और हैदर  से अलग है और इसलिए मैंने इस किरदार को निभाया..विशाल सर मुझे हमेशा कुछ चनौतीपूर्ण और अलग किरदार निभाने का प्रस्ताव देते हैं।

शाहिद के मुताबिक, मेरे अब तक के निभाए गए किरदारों में नवाब मलिक का किरदार सबसे साहसिक है, जो एक कर्तव्यपरायण और देशभक्त सैनिक है। यह एक प्रेरणादायक किरदार है और मैं इस किरदार को निभाने का अवसर मिलने पर बेहद खुश हूं। फिल्म में उस समय के दौर को दिखाया गया है जब भारत में राजनीतिक उथल-पुथल का माहौल था। उस दौर के चरित्र को मानसिक रूप से समझे जाने के बारे में पूछे जाने पर शाहिद ने कहा कि उस समय देशभर में स्वतंत्रता हासिल करने की भावना थी।

ऐसे में नवाब मलिक ब्रिटिश सेना में काम करने की वजह से भवनात्मक झंझावतों से जूझता है। पिता बनने के बाद आए बदलाव के बारे में शाहिद ने कहा कि निश्चित रूप से उनके अंदर बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि अब फिल्मों के चुनाव के दौरान वह थोड़ी ज्यादा जिम्मेदारी महसूस करते हैं। फिल्म रंगून में सैफ अली खान और कंगना रानौत भी हैं। यह 24 फरवरी को रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button