अब सभी गरीब परिवारों को एकल और सामूहिक विवाह पर मिलेगा अनुदान, जानिये कितना ?
December 11, 2017
गोण्डा , उत्तर प्रदेश में विधवा, तलाकशुदा और कुमारी कन्याओं का सामूहिक विवाह और एकल विवाह पर सरकार अनुदान दे रही है। यह जानकारी प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने दी।
प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ सरकार सूबे में विधवा, तलाकशुदा और कुमारी कन्याओं का सामूहिक विवाह होने पर 35 हजार रुपये और एकल विवाह पर 20 हजार रुपये का अनुदान दे रही है।उन्होंने कहा कि इस योजना में सभी धर्म जातियों के बीपीएल धारक गरीब परिवारों को समान रुप से वरीयता देकर जोड़ों को मिलाने का कार्य किया जा रहा है।
यूपी सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकार दस-दस जोडों का सामूहिक विवाह कराने पर 35 हजार का अनुदान दे रही है। इसकी शुरुआत बाराबंकी जिले में लाडली फाउंडेशन द्वारा की गयी है।शास्त्री ने कहा कि अनियमित तरीके से पेंशन लेने वालों से वसूली कराने के साथ हेराफेरी करने वाले नौकरशाहों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने प्रदेश के नौकरशाहों को चेतावनी दी कि जनसुनवाई में हीलाहवाली करने वाले अफसर सावधान हो जायें और विधायकों और जनप्रतिनिधियों से सलीके से पेश आयें।