चेन्नई, आगामी बहुभाषीय फिल्म महानती में दिग्गज अभिनेत्री सावित्री की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री कीर्ति सुरेश फिल्म के कुछ दृश्यों की शूटिंग करने के लिए अपना वजन बढ़ाएंगी। फिल्म की शूटिंग पिछले हफ्ते शुरू हुई है। फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, कीर्ति ने पहले ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिलहाल वह इन दृश्यों की शूटिंग कर रही हैं, जहां सावित्री युवावस्था में थी।
उन्हें अभिनेत्री के उम्र के महत्वपूर्ण पड़ाव को दिखाने के लिए वजन बढ़ाने की जरूरत है, जहां वह गंभीर रूप से वजन से संबंधित मुद्दों का सामना कर रही थीं, लेकिन फिर भी दर्शकों द्वारा पसंद की जाती थीं। नाग अश्विन के निर्देशन में यह फिल्म तेलुगू, तमिल और मलयालम में बनेगी। इसमें समांथा रुथ प्रभु और दुलकुएर सलमान भी हैं।
समांथा जहां महत्वपूर्ण भूमिका में हैं, वहीं दुलकुएर दिग्गज अभिनेता जेमिनी गणेशन का किरदार निभाएंगे, जिन्होंने सावित्री से शादी की थी। सावित्री का जन्म चार जनवरी 1936 को हुआ था, उन्होंने तमिल-तेलुगू फिल्म समसारम से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। अभिनेत्री ने देवदासु, थोडी कडालु, मयाबाजार, और गुंडम्मा कथा जैसी सफल फिल्मों में काम किया। इस बीच, शनिवार को कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर आगाज किया।