नई दिल्ली, ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत के अवसर पर ही देश को एक बड़ी खुशखबरी सुनने को मिली। देश का एक और राज्य खुले में शौचमुक्त घोषित हो गया।
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को राज्य को खुले में शौचमुक्त (ओ डी एफ) घोषित किया और स्वच्छता के लिए पखवाड़ेभर चलने वाले अभियान ‘स्वच्छता ही सेवा’ की शुरुआत की। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि यहां शेर ए कश्मीर इंटरनेशनल कान्फ्रेंस सेंटर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत के अवसर पर राज्यपाल ने राज्य को खुले में शौचमुक्त घोषित किया।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने राज्य को 100 प्रतिशत खुले में शौचमुक्त बनाने के वास्ते किए गए प्रयासों के लिए राज्य प्रशासन को बधाई दी। इससे पहले देश के पांच राज्य खुले में शौच मुक्त राज्यों की सूची में शामिल हो गए हैं। इनमे उत्तराखंड , हरियाणा, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश और केरल खुले में शौच मुक्त राज्यों की श्रेणी में शामिल हो चुके हैं.