नैनीताल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को गोलू देवता के धाम घोड़ाखाल पहुंचे और पूजा अर्चना की। कार्यकर्ताओं ने यहां उनका जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आपदाग्रस्त चारधाम यात्रा मार्ग पर युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। अभी तक 17000 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। हर गांव और हर वर्ग तक विकास योजनाओं को पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। लोगों को हेल्पलाइन नंबरों की मदद से समस्याओं का समाधान घर बैठे मिल रहा है।
देहरादून रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में पौधरोपण भी किया। इस दौरान मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल डब्बू, नैनीताल विधायक सरिता आर्या, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा, प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा भावना मेहरा समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।