अमर सिंह ने नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने का बताया फार्मूला
February 10, 2018
अलवर, समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह ने नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने का फार्मूला बताया है। उन्होने कहा कि एेसा करने पर निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बन जायेंगे।
अमर सिंह ने अयोध्या मे राम मंदिर निर्माण का समर्थन करते हुए कहा कि अगर राम मंदिर का निर्माण और संगठित गरीब और हिंदू एक हो जाते है तो निश्चित रुप से मोदी को एक कार्यकाल और मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि गरीब का कोई जाति और धर्म नहीं होता।
उन्होंने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि समाज के गरीब वर्ग को नोटबंदी से बहुत फायदा हुआ है और वर्तमान बजट अमीर आदमी विरोधी है और गरीब के हित में है। उन्होंने अमीरों की बेहिसाब संपत्तियों का राष्ट्रीयकरण करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी ने वादा खिलाफी की तो देश की जनता उनके खिलाफ भी खड़ी हो सकती है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में क्षत्रिय समाज राजस्थान सरकार से आक्रोशित हैं। उन्होंने आनंदपाल मुठभेड़ को गलत बताते हुए कहा कि अगर उन्हें पकड़ कर जेल में बंद कर दिया जाता और उसका एनकाउंटर नहीं किया जाता तो क्षत्रिय समाज राजस्थान में आक्रोशित नहीं होता। उन्होंने कहा कि एनकाउंटर के बाद भी जांच में शिथिलता बरती गई जो नहीं बरती जानी चाहिए।
देश में स्वस्थ राजनीति के समर्थन की जरूरत बताते हुए कहा है जिस तरह वर्तमान राजनीति का माहौल चल रहा है वह देश हित में नहीं है। अमर सिंह ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि स्वस्थ राजनीति के लिए पक्ष और विपक्ष का सशक्त होना जरूरी है, जिस तरह संसद में क्रूर अट्टाहास हो रहा है वह प्रधानमंत्री की पद की गरिमा के साथ छिछोरापन है। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान जिस तरह कांग्रेस नेता द्वारा हंसी की जा रही थी। वह दुखदाई थी। कांग्रेस की नेता रेणुका चौधरी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए।
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि गुजरात चुनाव में स्वयं राहुल गांधी ने अपने नेताओं को हिदायत दी थी कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा के अनुरूप आचरण किया जाए और प्रधानमंत्री सहित किसी के खिलाफ गलत शब्दों का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने मणिशंकर अय्यर के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने उनके बयान को मर्यादा के खिलाफ आचरण माना और उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया।
उन्होंने कहा कि शुद्ध आचरण से राजनीति बनती है। एक दूसरे के प्रति प्रतिद्वंदिता होनी चाहिए न कि दुश्मनी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चाहे भाजपा के या कांग्रेस के नेता हो उन्हें भी एक दूसरे के खिलाफ संसदीय और मर्यादापूर्वक शब्दों का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा आज देश में असंसदीय भाषा का प्रयोग हो रहा है जिससे देश किस दिशा में जा रहा है यह कहना अब मुश्किल है।