इटावा (यूपी), समाजवादी पार्टी में चाचा-भतीजे के बीच मचे घमासान का उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में फायदा उठाने की कवायद में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आरोप लगाया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश को दिया जा रहा धन चाचा भतीजा खाएंगे। शाह ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा सरकार ने कानून व्यवस्था का मजाक बनाकर रख दिया है। बीजेपी अध्यक्ष ने दावा किया कि पूर्व में कल्याण सिंह के नेतृत्व में भाजपा सरकार के समय गुंडे या तो सलाखों के पीछे थे या फिर भूमिगत हो गये थे। शाह ने सपा के गढ़ में संकल्प रैली करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने हर साल उत्तर प्रदेश को एक लाख करोड़ रुपये ज्यादा देने का फैसला किया लेकिन आपके के हिस्से कुछ नहीं आने वाला। चाचा खाएंगे, भतीजा खाएगा और कुछ बचा तो आजम खां चट कर जाएंगे। उन्होंने शिवपाल, अखिलेश और मायावती पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व में उत्तर प्रदेश में जब कल्याण सिंह की सरकार थी तो कानून व्यवस्था का आलम यह था कि गुंडे या तो सलाखों के पीछे थे या फिर भूमिगत हो गये थे।
शाह का निशाना बसपा सुप्रीमो मायावती की ओर था, जो दावा करती हैं कि जब राज्य में उनकी सरकार थी, तब कानून व्यवस्था की स्थिति दुरूस्त रही। उन्होंने कहा कि बहन जी कह रही हैं कि हम कानून व्यवस्था ठीक कर देंगे। बहन जी आपके समय में ही बलात्कार की घटनाओं में 161 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। आपके समय में ही 1100 दलितों की हत्या हो गयी थी। सपा सरकार पर कानून व्यवस्था को मजाक बनाने का आरोप मढते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कानून व्यवस्था को ना भतीजा ठीक कर सकता है और ना ही बुआ ठीक कर सकती हैं। शाह ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी। देश की सीमाओं से छेडछाड बर्दाश्त नहीं करेंगे।