नयी दिल्ली,कांग्रेस से संबद्ध राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने गृह मंत्री अमित शाह की डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ आज विरोध प्रदर्शन किया।
एनएसयूआई के प्रवक्ता रवि पांडे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संगठन के सदस्यों ने यहां जमकर प्रदर्शन किया और श्री शाह का पुतला फूंका।
श्री पांडे ने बताया कि प्रदर्शनकारी छात्रों को एनएसयूआई के अध्यक्ष वरुण चौधरी ने संबोधित करते हुए श्री शाह के बयान की कड़ी निंदा की और कहा, “अमित शाह ने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का अपमान किया है। हम मांग करते हैं कि वे अपने इस बयान के लिए देश से माफी मांगें और यदि वह ऐसा नहीं करते तो उन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।”
उन्होंने कहा “एनएसयूआई डॉ. अंबेडकर की विरासत की रक्षा करेगा और संविधान के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए काम क