नयी दिल्ली, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।
राष्ट्रपति भवन सूत्रों ने बताया कि श्री शाह की यह शिष्टाचार मुलाकात थी। इस दौरान उन्होंने अनेक मुद्दों पर राष्ट्रपति से चर्चा भी की।
ऐसा समझा जाता है कि हाल ही में सरकार ने अलग सहकारिता विभाग का गठन किया है और श्री शाह को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है। श्री शाह की राष्ट्रपति से मुलाकात को इसी परिप्रेक्ष्य में देखा जा रहा है।
सहकारिता विभाग पहले कृषि मंत्रालय के अधीन था।