नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की।
इसके बाद योगी अंतरराज्यीय परिषद की 11वीं स्थायी समिति की बैठक में शिरकत करने पहुंचे। यह बैठक केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हो रही है।योगी ने अमित शाह से मुलाकात के दौरान केशव प्रसाद मौर्य के उप मुख्यमंत्री बनने के बाद नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर चर्चा की।
योगी आदित्यनाथ और अमित शाह के मध्य लगभग एक घंटे तक मुलाकात चली। इस बैठक में कई अहम राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके अलावा, गोरखपुर के उप चुनाव में पार्टी किसे उतारेगी, इस बाबत भी मंथन हुआ। हालांकि अभी तक योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य ने संसद की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है।