लखनऊ, केंद्र सरकार ने आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर के कैडर परिवर्तन की मांग को अस्वीकृत कर दिया है। अमिताभ ने केंद्र सरकार से कैडर परिवर्तन की मांग की थी। मुलायम सिंह धमकी मामले के बाद से अमिताभ ठाकुर ने नौकरी में कई प्रकार से प्रताड़ित किये जाने और अत्यंत ताकतवर लोगों से जान को वास्तविक खतरा होने की बात कहते हुए 16 जून 2016 को गृह मंत्रालय, भारत सरकार से कैडर परिवर्तन की मांग की थी।
हाल में उन्हें गृह मंत्रालय के आदेश पर राज्य सरकार ने सुरक्षा प्रदान कर दी है। डॉ. नूतन ठाकुर ने बताया कि मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश को तीन जनवरी को भेजे अपने आदेश में गृह मंत्रालय ने कहा है कि अमिताभ ने अपने और अपने परिवार वालों की सुरक्षा का खतरा बताते हुए किसी अन्य कैडर में भेजे जाने का आवेदन किया है। गृह मंत्रालय द्वारा इसका परीक्षण किया गया और उस पर सहमति नहीं हुई है। अमिताभ ने कहा था कि उन्हें और उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर को ताकतवर लोगों से जान को खतरा है, इस कैडर में उनके लिए स्थिति लगातार बदतर हो रही है और उनके साथ शत्रुओं की तरह बर्ताव हो रहा है,इसलिए उनका यूपी कैडर बदल दिया जाए।